जमशेदपुर में रोज पॉजिटिव की बढ़ती संख्या से लोगों को तीसरी लहर का सताने लगा डर

Jamshedpur : जमशेदपुर में इन दिनों कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. सारे मामले शहरों में ही पाए जा रहे हैं. इसके कारण लोगों को तीसरी लहर डर सताने लगा है. इस सप्ताह 15 से 19 नवंबर तक पांच दिनों में 31 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे एक्टिव केस बढ़कर 33 हो गया है. शुक्रवार को शहर के मानगो और कदमा में चार-चार मामले सामने आए हैं. इन पांच दिनों में मानगो में अकेले 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. दूसरे स्थान पर कदमा है. यहां आठ लोग संक्रमित मिले हैं. गुरुवार को 10 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. जो इस माह का अब तक का सर्वाधिक मामला है. इस सप्ताह 15 नवंबर को शहर में तीन, 6 नवंबर को चार, 17 नवंबर को छह, 18 नवंबर को 10 और 19 नवंबर को आठ केस सामने आए. हालांकि आज पांच लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल ने बताया कि शुक्रवार को जिले के अलग-अलग केंद्रों पर 2307 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें रैपिड एंटीजन के 328, ट्रूनेट के 61 और आरटीपीसीआर के 1918 सैंपल शामिल हैं. इसमें 2649 सैंपल की जांच में पांच ट्रूनेट और तीन आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए.
Leave a Comment