Search

मोदी सरकार की गलतियों से पाकिस्‍तान-चीन आये पास-पास, राहुल के बयान पर अमेरिका की ठंडी प्रतिक्रिया

 Washington :  अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता नेड प्राइस ने कहा कि वे इसे पाकिस्‍तान और चीन पर छोड़ते हैं कि वे अपने रिश्‍तों पर बोलें, लेकिन वे इस (राहुल गांधी) बयान को निश्चित रूप से बढ़ावा नहीं देते हैं. नेड प्राइस ने यह प्रतिक्रिया कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पीएम मोदी सरकार की अप्रभावी नीतियों की वजह से चीन और पाकिस्‍तान बीच रिश्‍ते मजबूत होने के बयान पर दी है.  इसे भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई">https://lagatar.in/australian-media-brought-out-the-truth-of-the-galwan-conflict-38-chinese-soldiers-were-washed-away-in-the-river-during-the-clash/">ऑस्ट्रेलियाई

मीडिया गलवान संघर्ष का सच सामने लाया,  झड़प के दौरान नदी में बह गये थे 38 चीनी सैनिक

पाकिस्‍तान अमेरिका का एक रणनीतिक सहयोगी देश है

नेड प्राइस ने कहा कि पाकिस्‍तान हमारा (अमेरिका) का एक रणनीतिक सहयोगी देश है. पाकिस्‍तान की सरकार के साथ हमारा महत्‍वपूर्ण रिश्‍ता है. एक ऐसा रिश्‍ता है, जिसे हम विभिन्‍न मोर्चों पर तवज्‍जो देते हैं. जान लें कि इससे पूर्व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी बुधवार को लोकसभा में मोदी सरकार पर हल्ला बोला था.  राहुल गांधी ने चीन को लेकर सरकार को आगाह करते हुए कहा कि सरकार विदेश नीति में बड़ी गलतियां कर रही है.  इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-january-3-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।03 FEB।दरवाजे तक मिल रहा अधिकार- हेमंत।ऑफलाइन होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा।DGP ने की क्राइम ब्रिफिंग।संसद में गरजे राहुल।समेत कई खबरें और वीडियो

हमें सुनिए और इसका इस्तेमाल कीजिए : राहुल गांधी  

राहुल गांधी ने चीन द्वारा हथियारों की खरीद को लेकर कहा,  हमें खुद का बचाव करने की जरूरत है. कहा कि यह देश के लिए महत्वपूर्ण है कि आप हमें सुनिए. आप सोच रहे होंगे पर हम नहीं समझ रहे हैं लेकिन हम जानते हैं. हमें सुनिए और इसका इस्तेमाल कीजिए. अगर कुछ भी होता है तो आप उसके लिए जिम्मेदार होंगे.राहुल गांधी ने कहा कि आज केंद्र की नीतियों की वजह से पाक और चीन साथ आये हैं. सरकार की विदेश नीति पूरी तरह से फेल हुई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp