: भाजपा नगर कमेटी की बैठक में बूथ पुनर्गठन कर संगठन को मजबूत करने का दिया गया निर्देश
युवक युवती का शव हुआ था बरामद
डुमली गांव के जंगल से बीते रविवार को पुलिस ने उसी गांव के युवक बुधराय सोरेन ( 35) व युवती तालामय मुर्मू (25) का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था. दोनों ने आत्महत्या कर ली थी. हालांकि पुलिस को दोनों के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/one-sided-announcements-are-being-made-in-jharkhand-congress-does-not-see-any-participation-will-not-win-the-battle-of-2024-subodh-kant/">झारखंडमें एकतरफा घोषणाएं हो रही, कांग्रेस की नहीं दिखती कोई भागीदारी, 2024 की लड़ाई नहीं जीत पाएंगे : सुबोधकांत
परिजन युवक- युवती के संबंध से सहमत नहीं थे
जांच से पता चला है कि दोनों पक्ष के परिजन युवक- युवती के संबंध से सहमत नहीं थे. इससे पहले युवक की शादी हो चुकी थी. पत्नी की मृत्यु के बाद इन दोनों में नजदीकी बढ़ी. बताया जाता है कि घटना से पहले जब युवक- युवती को अपने घर लेकर आया तो परिजनों ने इसका विरोध करते हुए समझा-बुझाकर युवती को पुन: उसके घर भेज दिया. इसके बावजूद दोनों युवक-युवती नहीं माने और मिलते-जुलते रहे. इसी क्रम में दोनों युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली. इसे भी पढ़ें -चारा">https://lagatar.in/fodder-scam-lalu-yadav-will-be-sentenced-at-130-pm/">चाराघोटाला : लालू यादव को डेढ़ बजे सुनायी जायेगी सजा [wpse_comments_template]

Leave a Comment