Ranchi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राहुल गांधी पर संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यही वजह है कि जनता उन्हें गंभीरता से नहीं लेती है.
संजय सेठ ने कहा कि ये दिवालियापन है. आप नेता प्रतिपक्ष होकर संवैधानिक संस्था पर सवाल उठा रहे हैं. आपको न ईडी पर भरोसा है, न सीबीआई पर, न चुनाव आयोग पर, न ईवीएम पर और न ही जनता पर. आप तो सिंदूर पर भी सवाल खड़े कर देते हैं. आखिर आप चाहते क्या हैं.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि आपके इस रवैये के कारण जनता आपको सीरियस नहीं लेती है. जनता ने आपको लगातार किनारे किया है. तीसरी बार भी देश ने आपको विपक्ष में बैठा दिया. अब आप अपना खीझपन चुनाव आयोग पर उतार रहे हैं. जनता ने जैसे पहले आपको किनारे किया, वैसे ही आगे भी करेगी. बिहार में भी आपको जनता सबक सिखाएगी.
#WATCH रांची, झारखंड: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा, "ये दिवालियापन है। आप नेता प्रतिपक्ष हैं। आप संवैधानिक संस्था पर आरोप लगा रहे हैं। आपको ना ED पर विश्वास ना CBI, ना चुनाव आयोग, ना EVM, ना जनता पर विश्वास, कभी-कभी आप सिंदूर पर प्रश्न… pic.twitter.com/7sVsIGkrxi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2025
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
                
                                        
                                        
Leave a Comment