Search

दुलकर सलमान की फिल्म 'लकी भास्कर' रिलीज को तैयार, ट्रेलर जबरदस्त

LagatarDesk: एक्टर दुलकर सलमान की अपकमिंग फिल्म `लकी भास्कर`  काफी दिनों से चर्चा में है. जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, ट्रेलर काफी दमदार है. पहले ये फिल्म सितंबर में रिलीज होने वाली थी. लेकिन इसकी रिलीज डेट बढा दी गई. अब ये फिल्म 31 अक्टूबर को दिवाली पर रिलीज होगी. वहीं दुलकर सलमान इस फिल्म में एक आम बैंकर का रोल निभा रहे हैं. जो एक आम आदमी और उसकी पारिवारिक कहानी है. जिसकी पगार सिर्फ 6 हजार रुपये हैं और वो जैसे-तैसे गरीबी में दिन काट रहा है. रोज उससे पैसों का तगादा करने लेनदार आ जाते थे. फैंस बेसब्री से फिल्म रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.https://lagatar.in/dulquer-salmaans-film-lucky-bhaskar-ready-for-release-trailer-awesome/untitled-1-180/"

rel="attachment wp-att-969085">https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/10/Untitled-1-45.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> फैंस दुलकर सलमान के साथ-साथ कहानी और डायलॉग्स की भी तारीफ कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि डायलॉग जबरदस्त है. ट्रेलर के आखिरी में एक्टर ने एक डायलॉग बोला है जिसमें समाज की सच्चाई दिखाई है. सिगरेट, शराब और ड्रग्स की किक से बड़ी किक है , पैसों की ये इंडिया है. चीजें खरीदने के लिए पैसे दिखाना जरूरी है. लेकिन इज्जत खरीदने के लिए पैसों का रौब दिखाना जरूरी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp