Search

पोटका विधायक संजीव सरदार से डुमरिया के बीईईओ ने की बदतमीजी, विशेषाधिकार हनन की विस अध्यक्ष से शिकायत

Potka : पोटका के विधायक संजीव सरदार ने डुमरिया प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) केशव प्रसाद पर विशेषाधिकार हनन की शिकायत झारखंड विधानसभा अध्यक्ष से की है. इस संबंध में विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो को लिखित शिकायत देते हुए कहा है कि डुमरिया प्रखंड के बीईईओ केशव प्रसाद ने असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है. इसलिए बीईईओ डुमरिया पर विशेषाधिकार का मामला दर्ज किया जाये.

बीईईओ ने फोन पर कहा-जो बोलना है जल्दी बोलो

विधायक ने पत्र मंे कहा है कि विगत 25 अगस्त को सुबह 8.43 बजे किसी विशेष कार्य हेतु उन्होंने अपने समर्थक के मोबाइल नंबर 9798321980 से बीईईओ डुमरिया केशव प्रसाद के मोबाइल नंबर 8210007058 से बात करने का प्रयास किया, तो उन्होंने मुझे असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि जो बोलना है जल्दी बोलो. उसके बाद मैंने उन्हें संसदीय भाषा का प्रयोग करने को कहा, तो झल्लाते हुए कहा कि `हट तेरी की`. इस बातचीत के दौरान काफी संख्या में मेरे समर्थक एवं क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे. बीईईओ डुमरिया केशव प्रसाद के द्वारा उनके साथ किए गए अमर्यादित आचरण से मेरी भावना को काफी ठेस पहुंची है. इसलिए बीईईओ डुमरिया केशव प्रसाद पर विशेषाधिकार हनन का ममला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाये. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp