Dumaria (Sanat Kr Pani) : सचिवालय घेराव के दौरान भाजपाइयों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में डुमरिया बस स्टैंड में बुधवार की शाम को डुमरिया भाजपा मंडल कमेटी ने सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. मंडल अध्यक्ष बेहुला नायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सीएम के विरोध में नारेबाजी की और विरोध जताया. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष बेहुला नायक, सांसद प्रतिनिधि बसंत मदिना, रमाकांत पानी, सुखेंदु विकास पानी, सुशील बारिक, दिलीप पंडा, रिना बास्के, कमल महापात्र, दुखू समद, आशुतोष पंडा, प्रह्लाद पति संबरन पातर आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : डुमरिया : विधायक की अनुशंसा पर 8.9 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत: जाहेरथान की घेराबंदी और धुमकुड़िया भवनों का होगा निर्माण
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...