Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डाक्टर्स डे अवसर के पर शनिवार को बीओआई के ब्रांच मैनेजर आकाश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया के डॉ श्याम सोरेन को बुके देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर ब्रांच मैनेजर आकाश कुमार ने कहा कि डॉक्टरों की सेवा से ही सभी स्वस्थ रह पाते हैं. आज के भागदौड़ की जिंदगी में डॉक्टरों की सलाह लेकर चलना बहुत जरूरी हो गया है. इस मौके पर सीएचसी कर्मी नरेंद्र कुमार, अजीत गिरी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-amarpreet-singh-kale-met-president-draupadi-murmu-discussed-education-legal-awareness-and-other-issues-invited-to-visit-jamshedpur/">जमशेदपुर
: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले अमरप्रीत सिंह काले, शिक्षा, विधिक जागरूकता समेत अन्य मुद्दों पर की चर्चा, जमशेदपुर आने का दिया न्योता [wpse_comments_template]
डुमरिया : डॉक्टर्स डे पर सीएचसी के डाक्टरों को बीओआई के बीएम ने किया सम्मानित

Leave a Comment