- संजीव सरदार व डीडीसी ने की योजनाओं की समीक्षा
- विधायक संजीव सरदार ने परिसंपत्तियों का किया वितरण
: सोनुवा प्रखंड के 100 गांवों में 20 घंटे बिजली रही गुल
विद्युत विभाग हर माह ग्रामीणों को दे बिल
विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीणों के कनेक्शन काटे जाने पर विधायक ने कहा कि प्रत्येक माह बिजली बिल देना विभाग का काम है. वर्षों तक सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल नहीं देकर के एका एक हजारों रुपए का बिल विभाग द्वारा दिया जा रहा है. इसके कारण गरीब उपभोक्ता बिल नहीं दे पाते हैं. विभाग बिना किसी पूर्व नोटिस के कनेक्शन काट रहा है. विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि बिजली कनेक्शन काटने से पूर्व नोटिस जारी करें. कम से कम 15 दिन बिल भुगतान का समय दें. इसके बाद ही कनेक्शन काटें. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-statue-of-sido-kanhu-and-yadunath-baske-unveiled-on-june-30/">Ghatshila: सिदो कान्हू व यदुनाथ बास्के की प्रतिमा अनावरण 30 जून को
30 दिनों के अंदर करें म्यूटेश का काम
डीडीसी मनीष कुमार ने कहा कि विधायक संजीव सरदार ने विधायक निधि मद में अन्य विधायकों की तुलना में सबसे अधिक खर्च किया है. उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि तटस्थ रहकर योजनाओं को धरातल पर उतारें. म्यूटेशन का काम 30 दिनों के अंदर पूरा करें. अबुआ आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवास जल्द पूरा करने के लिए पंचायतवार समीक्षा की गई. प्रखंड में वर्ष 2023-24 में स्वीकृत 474 आवास में 449 लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान किया गया है. 299 आवास का निर्माण शुरू कर दिया गया है. बांकिशोल पंचायत में स्वीकृत 36 आवास में केवल एक लाभुक ने आवास निर्माण शुरू किया है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-demand-for-solution-by-calling-general-meeting-of-cgpc/">Jamshedpur: सीजीपीसी की आमसभा बुलाकर समाधान की मांग
डीडीसी ने पंचायत सेवक को दी चेतावनी
इसपर डीडीसी ने संबंधित पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को चेतावनी देते हुए अबुआ आवास निर्माण की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. डीडीसी मनीष कुमार ने विगत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्राप्त सभी आवेदनों का निष्पादन जल्द करने का आदेश अधिकारियों को दिया. समीक्षा बैठक के उपरांत विभिन्न विभागों की परिसंपत्तियों का वितरण विधायक संजीव सरदार ने किया. मौके पर बीडीओ निलेश कुमार मुर्मू, सीओ चंचला कुमारी और विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-childrens-parliament-election-kherwal-soren-becomes-prime-minister/">Ghatshila: बाल संसद चुनाव : खेरवाल सोरेन बनी प्रधानमंत्री
Leave a Comment