Dumaria (Sanat Kumar Pani) : प्रखंड के डुमरिया बाजार मुख्य बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय पूरी तरह से जर्जर हो गई है. जर्जर छत से बड़े-बड़े टुकड़े गिर रहे हैं. अनजाने में कोई यात्री इसकी चपेट में आकर घायल हो सकता है. प्रखंड में सबसे व्यस्त और व्यवसायिक केंद्र के रूप में डुमरिया बाजार जाना जाता है. प्रखंड की मुख्य सड़क भी डुमरिया होकर गुजरती है. प्रखंड के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों का भी इस सड़क से प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है. इसके बावजूद बस स्टैंड स्थित प्रतीक्षालय और शौचालय पर किसी की नजर नही पड़ती है. बस स्टैंड स्थित शौचालय कूड़ेदान बन स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रही है. वर्तमान समय में डुमरिया बस स्टैंड परिसर प्रतीक्षालय शौचालय बदबूदार कूड़ेदान में तब्दील है और जलमीनार खराब होने के कारण पेयजल समस्या से ग्रसित हो गया है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सीबीएसई 12वीं की रांची संभाग टॉपर प्रमिति मुखर्जी सम्मानित
[wpse_comments_template]