Search

डुमरिया : भूमि अधिग्रहण के लिए कैंप आयोजित

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड अंतर्गत खैरबनी पंचायत सचिवालय में मंगलवार को जिला भू-अर्जन शाखा द्वारा अर्जनाधीन भूमि के प्रभावित रैयतों से आवेदन संग्रहण कैम्प आयोजित किया गया. डुमरिया-कोवाली सड़क निर्माण में प्रभावित दामुडीह, दामदी, खैरबनी, बोमरो आदि मौजा के रैयतों से आवेदन लिए गए. इस मौके पर खैरबनी पंचायत के मुखिया सुरेंद्रनाथ हेंब्रम, भू-अर्जन पदाधिकारी रविंद्र गोराई, सुजीत कुमार शाहू, विश्वनाथ साव, अमिन प्रधान सोरेन व अंचल कर्मी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-all-girl-students-enrolled-in-inter-should-fill-the-form-of-savitribai-phule-yojana/">घाटशिला

: इंटर में नामांकित सभी छात्राएं भरें सावित्रीबाई फुले योजना का फॉर्म
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp