Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया अंचल कार्यालय में मंगलवार को नव पदस्थापित अंचलाधिकारी(सीओ) पवन कुमार ने विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं के साथ आदर्श आचार संहिता को लेकर बैठक आयोजित की. सीओ ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के 72 घंटे के भीतर अपने-अपने दल के बैनर, पोस्टर एवं दीवार लेखन आदि हटायें. इसके उपरांत विधिवत अनुमति के बाद प्रचार सामग्री का प्रयोग कर सकते हैं. अन्यथा यह आदर्श आचार संहिता उलंघन के दायरे मे आ जाएगी. बैठक में उपस्थित सभी दल के नेताओं से अपील की कि मतदान को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे संपन्न कराना अपेक्षित है. अंचलाधिकारी ने सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा जताई और कहा कि लक्ष्य रहे कि कम से कम 70 से लेकर 85 फीसदी मतदान कराना सबकी जिम्मेदारी बन जाए.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : गुड़ासाई मैदान में पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन ने अंचलाधिकारी से कहा कि सुदूर क्षेत्रों के मतदान केंद्र को सुरक्षा कारणों से नजदीक लाई गई थी. अभी क्षेत्र नक्सली गतिविधियों से मुक्त हो गया है. इस चुनाव मे जहां का नाम से मतदान केंद्र है वहीं चुनाव संपन्न कराया जाए.इससे पूर्व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन एवं माझी परगना महाल के घाट परगना लखन मार्डी ने अंचलाधिकारी को बुके देकर स्वागत किया. बैठक मे झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, बीस सूत्री अध्यक्ष भगत बास्के, भगत हांसदा, रामदास हेंब्रम, अर्जुन मुर्मू, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष बेहुला नायेक, सुशिल बारिक, एसयूसीआई दिकु बेसरा, सामाजिक संस्थान माझी परगना महाल के लखन मार्डी, डुईका मुर्मू, सोबान टुडू, लक्ष्मण हांसदा आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र में लगी निषेधाज्ञा, नेताओं का पोस्टर हटाया