Search

Dumaria : रैयती जमीन पर मनरेगा कुआं खोदने की शिकायत

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के खड़ीदा पंचायत अंतर्गत पाथरासाई टोला डेराकोचा के गुणोधर भकत ने डुमरिया के बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी को अपनी रैयती जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर मनरेगा से कुआं खोदने की शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि पाथरासाई टोला दांड़केघुटू के बुद्धेश्वर भकत द्वारा जबरन कुआं खोदा जा रहा है. मना करने पर मारपीट करने की धमकी दी जा रही है. खाता संख्या 25 प्लॉट संख्या 347 रकवा 11 डिसमिल जमीन के खतियान अधिकारियों को देकर नापी करने और आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है. शिकायतकर्ता गुणोधर भकत ने बताया कि वह मजदूरी करने अन्य राज्य गये थे. लौटने के बाद जमीन पर मनरेगा से कुआं बनाये जाने की शिकायत दर्ज करायी गयी है. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-demand-to-stop-the-peace-committee-meeting-in-kiriburu-meghahatuburu/">Kiriburu

: किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में शांति समिति की बैठक बंद करने की मांग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp