Dumaria (Sanat Kumar Pani) : प्रखंड के धोलाबेड़ा पंचायत अंतर्गत बारुनिया स्थित राशन डीलर मां दुर्गा महिला समूह के खिलाफ राशन नहीं देने की शिकायत ग्रामीणों ने प्रभारी एमओ से की है. शुक्रवार को बारुनिया, कारिदा और जानेगोड़ा के कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. मई और जून माह में अनाज वितरण नहीं करने का आरोप लगाते हुए संबंधित राशन डीलर पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. प्रभारी एमओ को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि राशन डीलर द्वारा प्रत्येक माह 60 -70 कार्डधारियों को अनाज नहीं दिया जाता है. मौके पर उप प्रमुख चैतन मुर्मू, टुकाई हेंब्रम, सुशील मार्डी, राजेश मुर्मू, गुरबा सोय, विराम मार्डी समेत अन्य कार्डधारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : Dumaria">https://lagatar.in/dumaria-boring-not-done-even-after-one-year-of-approval-mla-rebuked/">Dumaria
: स्वीकृति के एक वर्ष बाद भी नहीं हुई बोरिंग, विधायक ने फटकारा [wpse_comments_template]
Dumaria : प्रभारी एमओ से अनाज वितरण नहीं करने की शिकायत, किया प्रदर्शन

Leave a Comment