Search

डुमरिया: शंख नदी पर बने पुल के एप्रोच रोड में दरार, आक्रोशित ग्रामीणों ने काम बंद कराया

Dumaria: डुमरिया प्रखंड अंतर्गत बड़ाकांजिया पंचायत में शंख नदी पर कई करोड़ की लागत से बने पुल के एप्रोच रोड में दरार आ जाने से ग्रामीण भड़क उठे. मंगलवार को ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सिद्धो हांसदा के नेतृत्व में विरोध जताते हुए निर्माण कार्य बंद करवा दिया. ग्रामीणों ने इंजीनियर और ठेकेदार के समक्ष अपनी चार सूत्री मांगों को रखा. ग्राम प्रधान सिद्धो हांसदा ने कहा कि वे पुलिया निर्माण के विरोधी नहीं हैं. कार्य गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए ताकि उद्घाटन के बाद ग्रामीणों को परेशानी झेलनी नहीं पड़े. उद्घाटन से पूर्व ही पुल के एप्रोच रोड में दरार पड़ गई है. इसे भी पढ़ें: BIG">https://lagatar.in/big-breaking-result-of-jac-released-95-06-in-10th-92-19-in-12th-students-passed/">BIG

BREAKING : जैक का रिजल्ट जारी, 10 वीं में 95.06%, 12 वीं में 92.19% छात्र हुए पास

नई मिट्टी के भरने से हुई है दरार, ठीक कर दिया जाएगा: ठेकेदार

[caption id="attachment_337517" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/21jun7a.jpg"

alt="" width="600" height="282" /> घटिया निर्माण का विरोध करते ग्रामीण.[/caption] उनकी मांग है कि गार्डवॉल ऊंचा किया जाय और अप्रोच रोड में पड़ी दरार को ठीक किया जाए. बारिश के बाद कालीकरण हो, ताकि बेहतर पुल का निर्माण हो सके. इस बाबत ठेकेदार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत दूर की जाएगी. गार्डवॉल उनके टेंडर में नहीं है. यह विभागीय मामला है. एप्रोच रोड में आई दरार नई मिट्टी के भरने से हुई है. उसे ठीक कर दिया जाएगा. काली करण का कार्य दो महीने बाद बरसात के बाद किया जाएगा. इस मौके पर ग्रामीण राजन टुडू, श्रीमत टुडू, गणेश मार्डी, मुखिया हेंब्रम, सुरेश हेंब्रम, चुना राम टुडू, फातू चांद टुडू समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-jmm-leader-grabbed-one-lakh-in-lieu-of-getting-land/">जमशेदपुर:

 झामुमो नेता ने जमीन दिलाने के एवज में हड़प लिया एक लाख
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp