Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के पलाशबनी पंचायत अंतर्गत बड़ाबोतला टोला धतकीडीह में जलमीनार का मोटर खराब हो गया है. एक सप्ताह पूर्व में ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा इस जल मीनार की मरम्मत की गई थी. जलमीनार खराब होने से 30 परिवार भीषण पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं. ग्रामीणों ने खराब जल मीनार के मोटर की मरम्मत की मांग की है. भीषण गर्मी में पेयजल की किल्लत से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण काजमान सिंह सरदार, कविता बेलदार, सरोति बेलदार, जासमी बेलदार, बनदेवी बेलदार, सोनाली सरदार, काजलरानी दास, लाली सरदार, महेंद्र बेलदार, संगीता सरदार, बुधान सोय, अपिन सरदार, मंगल बेलदार, शोभा बेलदार, गुरुवारी बेलदार आदि ने खराब जल मीनार के सामने विरोध जताते हुए जल्द मरम्मत की मांग अधिकारियों से कई है.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : अवर प्रादेशिक नियोजनालय में रोजगार मेला आयोजित, उमड़ी युवाओं की भीड़
Leave a Reply