Search

डुमरिया : चाइडीहा में निकला आठ फीट का अजगर

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के आस्ताकोवाली पंचायत अंतर्गत चाइडीहा में शनिवार को दशरथ सिंह के घर में आठ फीट का अजगर घुस गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के वनपाल महेश दास और दिलीप महाकुड़ ने अजगर को पकड़कर घने जंगल में छोड़ दिया. विदित हो कि वन क्षेत्र के पास बसे होने के कारण अक्सर इस गांव में अजगर दिखाई पड़ते हैं. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-burglar-caught-red-handed-while-stealing-from-house/">जमशेदपुर

: घर में घुसकर चोरी कर रहा चोर रंगे हाथ पकड़ाया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp