Search

डुमरिया : झुंड से बिछड़ा हाथी पंहुचा हातिबारी, धान के बिचड़ों को रौंदा

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के हातिबारी में शनिवार देर रात को एक जंगली हाथी आ गया. हाथी खेतों से होकर गुजरा. जिससे खेत में लगे धान के बिछड़े हाथी के पैर से दब गये. हाथी हातिबारी सरकारी तालाब से होकर सेरालडिह की ओर चला गया. ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में हाथी नहीं आते थे. हाथी अब भटकते हुए नये क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं. इससे पूर्व हाथी गांव के पास मौजूद डुंगरी में वर्षों पहले पंहुचे थे. ग्रामीणों को आशंका है कि हाथी सेरालडिह और हातिबारी के बीच किसी झाड़ी में मौजूद है. इसे भी पढ़ें :डुमरिया">https://lagatar.in/dumariya-second-dead-body-recovered-from-shankh-river-sabar-couple-died-while-fishing/">डुमरिया

: शंख नदी से दूसरा शव बरामद, मछली पकड़ने के दौरान हुई सबर दंपती की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp