Search

Dumaria : सरकारी आश्वासन के एक वर्ष बाद भी राशनकार्ड से वंचित है टूना सबर

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : बीहड़ दंपाबेड़ा के निवासी टुना सबर और उसकी पत्नी सोमी सबर का अबतक राशनकार्ड नहीं बना है. वर्ष 2023 फरवरी माह में भीषण चर्मरोग से ग्रसित होने की खबर मीडिया में आने के बाद पूरा प्रशासनिक अमला रेस हो गया था. टुना सबर और उसकी पत्नी सोमी सबर को खटिया पर लादकर पहाड़ी से नीचे उतारा गया. इसके बाद एंबुलेंस से जमशेदपुर ईलाज के लिए पंहुचाया गया. एक माह के ईलाज के बाद टुना सबर और उसकी पत्नी सोमी सबर स्वस्थ होकर लौटे. उसके कमजोरी को देखते हुए प्रशासन द्वारा केंदुआ पंचायत के बादलगोड़ा स्थित पूराने पंचायत भवन में रहने की व्यवस्था की गई. तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके समस्याओं के समाधान का वादा भी किया था. एक वर्ष बीत जाने के बावजूद आजतक सबर जनजाति को मिलने वाले डाकिया योजना राशनकार्ड नहीं मिला है. सोमी सबर को आदिम जनजाति पेंशन योजना से केवल एक हजार प्राप्त हो रही है. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-delivery-container-seized-by-dhalbhumgarh-police/">Ghatshila

: डिलीवरी कंटेनर को धालभूमगढ़ पुलिस ने किया जप्त

डाकिया योजना स्वीकृति के लिए भेजा गया है

केंदुआ पंचायत के मुखिया फुलमनी मुर्मू और उनके पति उदय मुर्मू टुना सबर और सोमी सबर के लिए राशन आदि की व्यवस्था कर रहे हैं. स्थानीय राशन डीलर द्वारा भी राशन देकर मदद किया जा रहा है. इस संबंध में पंचायत सचिव मिहिर सरदार ने बताया कि डाकिया योजना स्वीकृति के लिए जिला भेजा गया है. पांच किलो अनाज मिलने वाले पीएच कार्ड की स्वीकृति मिलने की सूचना है. भाजपा नेता टुकाई मरांडी ने टुना सबर को राशनकार्ड नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए जल्द राशनकार्ड बनाने की मांग प्रशासन से की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp