Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को आंख जांच केंद्र का उद्घाटन प्रमुख गंगामनी हांसदा, बीडीओ सह सीओ चंचला कुमारी, विधायक प्रतिनिधि मिर्जा सोरेन, विस सूत्री अध्यक्ष भगत बास्के और चिकित्सा प्रभारी डॉ सायबा सोरेन ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : सांसद सुनील महतो की हत्या का नहीं खुला राज, शहीद का दर्जा मिले : फ़ूलकान्त
आंख जांच की शुरुआत होने से डुमरिया क्षेत्र के ग्रामीणों को अपने घर के नजदीक आंख से संबंधित बिमारियों की जांच होगी. अत्याधुनिक स्लीट लैंप के माध्यम से नेत्र सहायक कांत चांद सोरेन द्वारा आंख जांच किया जायेगा. इस मौके पर डॉ कल्याण महतो, डॉ सुषमा हांसदा, डॉ इरफान उल्लाह, डॉ सुजीत कुमार झा आदि उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]