Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के केन्दुआ गांव निवासी सोमा सबर के पुत्र रुयवा सबर के चार वर्षीय पुत्र को बुधवार रात एक जहरीले सांप ने काट लिया. 108 से एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण परिजनों को काफी परेशानी हुई. बाद में केन्दुआ पंचायत के मुखिया ने सीएचसी प्रभारी से वार्ता कर बच्चे को किसी प्रकार सीएचसी डुमरिया पहुंचाया. अस्पताल पंहुचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है. वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-youth-attempted-suicide-by-jumping-into-the-river-people-saved-his-life/">घाटशिला
: युवक ने नदी में कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास, लोगों ने बचाई जान [wpse_comments_template]
डुमरिया : केन्दुआ में सर्पदंश से चार वर्षीय सबर बच्चे की मौत

Leave a Comment