Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया थाना का नया भवन बनकर तैयार है. शुक्रवार को कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा व एसएसपी प्रभात कुमार की उपस्थिति में गृह प्रवेश समारोह आयोजित की जाएगी. थाना प्रभारी संजीवन उरांव द्वारा शांति समिति सदस्यों समेत क्षेत्र के लोगों को इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए गए हैं. विदित हो कि डुमरिया थाना कार्यालय इससे पहले पुराने भवन में चला रही थी. नये भवन का उद्घाटन होने के बाद जल्द ही थाना को नये भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : झारखंड : एसटीएफ के पदाधिकारियों और कर्मियों को मूल वेतन का 50% मिलेगा एसटीएफ भत्ता
Leave a Reply