Search

Dumaria : झाड़-फूंक के चक्कर में कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा की गई जान

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया थाना क्षेत्र के केंदुआ गिरी टोला निवासी सायबा सोरेन की पुत्री सिनगो सोरेन (17 वर्ष) की सर्पदंश से मौत हो गई. मृतक के पिता सायबा सोरेन ने बताया कि उनकी पुत्री सिनगो सोरेन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 12वीं की छात्रा थी. कई दिनों से आस्ताकोवाली पंचायत के कालियाम में एक रिश्तेदार के घर रह रही थी. बुधवार रात को जमीन पर सोई थी. इस दौरान देर रात को चित्ती सांप ने उसे डंस लिया. सुबह बेहोशी की हालत में उसे सीएचसी डुमरिया लाया गया. सीएचसी में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक परिजन रातभर उसकी झाड़-फूंक कराते रहे, जिसके कारण जहर पूरे शरीर में फैल गया और उसकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-there-may-be-rain-in-jamshedpur-in-the-next-few-hours-yellow-alert-issued/">Jamshedpur

: जमशेदपुर में अगले कुछ घंटों में हो सकती है बारिश, येलो अलर्ट जारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp