Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के भागाबांदी स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में 10 दिनों से लिंक फेल है. इसके कारण बैंक से किसी भी प्रकार का लेन-देन बाधित है. रोजाना सैंकड़ों ग्राहक परेशान होकर वापस लौट रहे हैं. डुमरिया शाखा के माध्यम से कुछ ग्रामीणों का भुगतान किया गया है. बावजूद इसके सैकड़ों ग्रामीण बिना निकासी किए ही लौटने को विवश हैं. शाखा प्रबंधक के मुताबिक बीओआई की टेक्निकल टीम लिंक बहाल करने का प्रयास कर रही है. इस परेशानी को दूर करने के लिए उपयुक्त मंजुनाथ भजंत्री के पास शिकायत की गई है. युवा नेता उदय मुर्मू, अर्जुन सिंह मेलोगांडी, दुबराज हेंब्रम आदि ने उपायुक्त से बैंक की भागाबांदी शाखा में जल्द लिंक बहाल कराने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ssp-laid-the-foundation-stone-of-the-new-district-police-headquarters-building/">जमशेदपुर
: एसएसपी ने रखी नए जिला पुलिस मुख्यालय भवन की आधारशिला [wpse_comments_template]
डुमरिया : बीओआई भागाबांदी में 10 दिनों से लिंक फेल, उपायुक्त से शिकायत

Leave a Comment