Search

डुमरिया : आईएएस अधिकारियों के दौरे को लेकर लखाईडीह पंहुचे प्रखंड के पदाधिकारी

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में स्थित लखाईडीह में 27 अगस्त को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों की टीम दौरा करेगी. इसकी तैयारी को लेकर बीडीओ साधुचरण देवगम व अन्य विभाग के पदाधिकारी शनिवार को लखाईडीह पंहुचे. अधिकारियों ने ग्रामीणों से समस्याओं और अन्य आवश्यकताओं की जानकारी ली. मौके पर बैंक मैनेजर आकाश कुमार, थाना प्रभारी संजीवन उरांव समेत स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. बीडीओ साधुचरण देवगम ने बताया कि आईएएस अधिकारियों की टीम द्वारा लखाईडीह का दौरा किया जाएगा. ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी अधिकारियों द्वारा ली जाएगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-wage-settlement-of-tata-cummins-is-illegal-arun-kumar-singh/">जमशेदपुर

: अवैध है टाटा कमिंस का वेतन समझौता – अरुण कुमार सिंह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp