: एमईएमसी कार्यक्रम में सेल की मेघाहातुबुरू प्रबंधन को चार पुरस्कार मिले

डुमरिया : ग्रामीण थाना क्षेत्रों में भी ऑन स्पॉट चालान काटा जाएगा

Dumaria: (Sanat Kr Pani) : अब ग्रामीण थाना क्षेत्रों में भी ऑन स्पॉट चालान काटा जायेगा. मोटर व्हीकल एक्ट 2019 अमेंडमेंट का पालन नहीं करने पर वाहन मालिकों को भारी जुर्माना भरना पड़ेगा. इस संबंध में मुसाबनी, डुमरिया और गुड़ाबांदा समेत पूर्वी सिंहभूम के सभी ग्रामीण क्षेत्र के थाना में पुलिस विभाग से निर्देश प्राप्त हुआ है. सोमवार की शाम को मुसाबनी थाना प्रभारी राजा दिलावर के नेतृत्व में मुसाबनी थाना के पास मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी ने लोगों को मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार गाड़ी चलाने के लिए जागरुक किया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-sails-meghahatuburu-management-bags-four-awards-at-memc-event/">किरीबुरू
: एमईएमसी कार्यक्रम में सेल की मेघाहातुबुरू प्रबंधन को चार पुरस्कार मिले
: एमईएमसी कार्यक्रम में सेल की मेघाहातुबुरू प्रबंधन को चार पुरस्कार मिले