Dumariya : डुमरिया थाना क्षेत्र की केंद्र पंचायत के बोमरो इचाकुटी (बाड़ेटोला) टोला में शुक्रवार को बिरबल तापे की एक वर्षीय बच्ची की मौत पानी के गमले में डूब जाने से हो गई. घटना के बाद परिजन बच्ची को लेकर तत्काल डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक बच्ची की मां घर की लिपाई पुताई कर रही थी. थोड़ी दूर पर पानी से भरा गमला रखा हुआ था. इसी दौरान बच्ची खेलती हुई गमले में गिर गई. थोड़ी देर बाद मां की नजर उस पर पड़ी. इसके बाद आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : रविंद्र भवन में तीन दिवसीय संगीत सम्मेलन का आयोजन
डुमरिया सीएचसी प्रभारी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीसी मुर्मू ने बताया कि एक वर्षीय बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. उसकी मौत अस्पताल पंहुचने से पहले ही हो गई थी. डॉ सायबा सोरेन ने बच्ची की जांच की जिसके बाद उसे मृत घोषित किया. जानकारी के मुताबिक बच्ची के पिता किसी दूसरे जगह पर मजदूरी करने गए हैं. उनके आने के बाद बच्ची का अंतिम संस्कार किया जाएगा.