: संथाली भाषा समर्थकों ने गम्हरिया उषा मोड़ पर प्रदर्शन कर मुख्य मार्ग किया जाम
बीडीओ ने समझाया
[caption id="attachment_687941" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> प्रखंड कर्मियों को बाहर निकालते आंदोलन कारी[/caption] बीडीओ के समझाने के बाद प्रदर्शनकारी प्रखंड कार्यालय से उठकर छोलागोड़ा चौक पर चले गये. इधर, भागाबांदी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक से विद्यालय खुला रहने के कारण कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा धक्का मुक्की किये जाने की खबर है. इस संबंध में बीडीओ साधुचरण देवगम ने बताया कि एक शिक्षक से प्रदर्शनकारियों द्वारा धक्का-मुक्की की जाने की सूचना दी है. इसे भी पढ़ें :मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-widespread-effect-of-bandh-the-market-remained-closed-passenger-vehicles-did-not-run/">मुसाबनी
: बंद का व्यापक असर, बाजार रहा बंद, नहीं चले यात्री वाहन [wpse_comments_template]
Leave a Comment