Search

डुमरिया : प्रखंड कार्यालय में घुसे प्रदर्शनकारी, कर्मचारियों को निकाला,धरना पर बैठे

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया के छोलागोड़ा चौक पर प्रदर्शनकारियों को डुमरिया प्रखंड कार्यालय में अंदर से कर्मचारियों द्वारा बाहर का गेट बंद कर काम करने की जानकारी मिली. इससे आक्रोशित सैकड़ों प्रदर्शनकारी प्रखंड कार्यालय परिसर में घुस गये. काम रहे कर्मियों को काम बंद रखने को कहा. कर्मियों को कार्यालय परिसर से बाहर रहने को कहा गया. इसके बाद महिला व पुरुष प्रदर्शनकारी प्रखंड कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गये. बीडीओ साधुचरण ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि प्रखंड कार्यालय में ताला नहीं लगा सकते. पब्लिक का कोई काम नहीं हो रहा है. आवश्यक कार्यों के लिए कार्यालय खुला रखना पड़ता है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-santhali-language-supporters-protested-at-gamhariya-usha-turn-and-blocked-the-main-road/">आदित्यपुर

: संथाली भाषा समर्थकों ने गम्हरिया उषा मोड़ पर प्रदर्शन कर मुख्य मार्ग किया जाम

बीडीओ ने समझाया

[caption id="attachment_687941" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/04rc_m_67_04072023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> प्रखंड कर्मियों को बाहर निकालते आंदोलन कारी[/caption] बीडीओ के समझाने के बाद प्रदर्शनकारी प्रखंड कार्यालय से उठकर छोलागोड़ा चौक पर चले गये. इधर, भागाबांदी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक से विद्यालय खुला रहने के कारण कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा धक्का मुक्की किये जाने की खबर है. इस संबंध में बीडीओ साधुचरण देवगम ने बताया कि एक शिक्षक से प्रदर्शनकारियों द्वारा धक्का-मुक्की की जाने की सूचना दी है. इसे भी पढ़ें :मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-widespread-effect-of-bandh-the-market-remained-closed-passenger-vehicles-did-not-run/">मुसाबनी

: बंद का व्यापक असर, बाजार रहा बंद, नहीं चले यात्री वाहन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp