Dumaria (Sanat Kumar Pani) : घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक ने शनिवार को डुमरिया प्रखंड के बांकिशोल पंचायत में स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र और विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. एसडीओ ने प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बकुलचंदा में विद्यार्थियों से पढ़ाई से संबंधित जानकारी ली. विद्यालय के एचएम आशिष गिरी ने विद्यालय के जर्जर भवन की जानकारी एसडीओ को दी. एसडीओ सत्यवीर रजक ने बांकिशोल पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया. मौके पर बीडीओ साधुचरण देवगम, प्रभारी सीओ सदानंद महतो आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-jmm-district-committee-gave-training-to-dhalbhumgarh-and-dumariya-block-committee/">घाटशिला
: झामुमो जिला कमेटी ने धालभूमगढ़ व डुमरिया प्रखंड कमेटी को दिया प्रशिक्षण [wpse_comments_template]
डुमरिया : एसडीओ ने किया स्कूल व उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

Leave a Comment