Dumaria (Sanat Kr Pani) : डुमरिया प्रखंड की खैरबनी पंचायत अंतर्गत दामुडीह टोला रेहड़ासाई में जल मीनार का मोटर खराब हो गया है. ग्रामीण भीषण जलसंकट का सामना कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जल नल योजना के अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा निर्मित इस जल मीनार के मोटर और पैनल बोर्ड को विभाग के मिस्त्री मरम्मत के लिए खोलकर ले गये हैं. 6 महीना बीत गया है. बावजूद मोटर और पैनल बोर्ड को नहीं लगाया गया है. इससे ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीणों ने सोमवार को खराब जल मीनार के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : भारी वाहन प्रशिक्षण केंद्र के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर डीसी को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि जल मीनार की मरम्मत नहीं की गयी तो प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे. चरणबद्ध आंदोलन भी किया जाएगा. मुखिया सुरेंद्र नाथ हेम्ब्रम ने बताया कि पीएचईडी विभाग को अवगत कराये जाने के बावजूद मोटर और पैनल बोर्ड को नहीं लगाया जा रहा है. सोमवार रेहड़ासाई की जोत्सना सरदार, मंजू सरदार, आलोमुनी सरदार, कालो सरदार, अंजली सरदार, अनिता सरदार, वार्ड सदस्य दुर्गा सरदार आदि ने जल मीनार के सामने विरोध प्रदर्शन किया.