Search

Dumaria : गुड़ाबांदा प्रखंड में कम मानव सृजन पर रोजगार सेवकों को शॉ कॉज

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बीडीओ डांगुर कोड़ा के अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में मनरेगा, पशुपालन, कल्याण विभाग, छात्रवृत्ति, साईकिल वितरण योजना, 15वीं वित्त आयोग, आबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, पीएम जनमन, आदिम जनजाति आवास , कृषि, केसीसी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, स्वास्थ्य, हर घर जल हर घर नल , वन विभाग से संबंधित योजना से संबंधित योजनाओं पर समीक्षा किया गया. सभी संबंधित को समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत सभी सुयोग्य लाभुकों को तत्काल पेंशन स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया. सभी रोजगार सेवक को मानव दिवस सृजन बढ़ाने, बिरसा हरित ग्राम विकास योजना अन्तर्गत बागवानी हेतु पिट डिगिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया. साथ ही मानव दिवस सृजन में सबसे नीचे रहने वाले रोजगार सेवकों को शॉ कॉज करते हुए मानदेय भुगतान पर रोक का निर्देश दिया गया. समीक्षा बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारीयों को शॉ कॉज करने का निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें : Chaibasa">https://lagatar.in/chaibasa-sadar-co-reviewed-development-plans-in-kamarhatu/">Chaibasa

: कमारहातु में सदर सीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp