Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड में जल जीवन मिशन के तहत सैकड़ों जलमीनार लगाये गये हैं. हर घर नल योजना में करोड़ों खर्च किया गया है ताकि ग्रामीणों को पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा सके. प्रखंड में सोलर जलमीनार लगाने की योजना ठेकेदार और अधिकारियों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं. बमुश्किल तीन से छह माह के अंदर सोलर जलमीनार से पानी निकलना बंद हो गया है. प्रखंड के डुमरिया मुख्य बाजार बस स्टैंड स्थित जलमीनार, बंद उर्दू स्कूल परिसर की जलमीनार, पांडुसाई स्थित जलमीनार समेत दर्जनों स्थान पर जलमीनार से पानी नहीं निकल रहा है. इसकी मुख्य वजह घटिया क्वालिटी के मोटर और स्टार्टर को बताया जा रहा है. निर्माण कार्य से जुड़े संवेदक जैसे तैसे काम पूर्ण कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर सीताराम बैठा ने बताया कि खराब जलमीनार को दुरुस्त किया जायेगा. संबंधित संवेदक को रखरखाव समय पूरा होने तक जलमीनार का मेंटेनेंस करना है. जलमीनार खराब होने से ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी में पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-a-bridge-being-built-at-a-cost-of-1-5-crores-in-motihari-collapsed-the-third-incident-in-a-week/">बिहार
: मोतिहारी में डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहा पुल भरभरा कर गिरा, एक सप्ताह में तीसरी घटना [wpse_comments_template]
Dumaria : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे सोलर जलमीनार

Leave a Comment