Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के बांकिशोल पंचायत स्थित प्रॉजेक्ट उच्च विद्यालय बकुलचंदा में मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के टॉपर बासी हांसदा, बंदना महतो, अनुपमा नायक समेत अन्य टॉपरों को पेन और डायरी देकर सम्मानित किया गया. मौके पर बांकिशोल पंचायत की मुखिया सरस्वती बास्के, बीस सूत्री अध्यक्ष भगत बास्के, पंचायत समिति सदस्य हरकुलस तिउ, विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशीष कुमार गिरी समेत विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-6-children-of-jharkhand-martial-arts-training-center-received-black-belt/">जमशेदपुर
: झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के 6 बच्चो ने प्राप्त किया ब्लैक बेल्ट [wpse_comments_template]
डुमरिया : प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बकुलचंदा में टॉपरों को किया गया सम्मानित

Leave a Comment