Dumaria (Sanat Kr Pani) : डुमरिया प्रखंड के कुमड़ाशोल सुभाषिनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. प्रधानाचार्य जगबंधु पति ने कहा कि शिक्षा मंत्री के रूप में जगरनाथ महतो ने अपना बहुमूल्य योगदान शिक्षा के क्षेत्र में दिया है. उनके योगदान को हमेशा याद किया जायेगा. इस मौके पर मनोरंजन पति, वनबिहारी गिरि, शेफाली साव, मुखी सोरेन समेत विद्यालय के सभी आचार्य और छात्र -छात्रायें उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जगरनाथ महतो गरीबों, शोषितों के हित में बिना किसी दलीय पूर्वाग्रह के खड़े रहे – अन्नपूर्णा देवी
Leave a Reply