Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के कुमड़ाशोल पंचायत अंतर्गत डोकाघुटू में मुख्यमंत्री जल नल योजना से स्थापित सोलर जल मीनार एक वर्ष से खराब है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को दी. लगभग छह माह पूर्व आये दो कर्मचारी सोलर कंट्रोलर पैनल को मरम्मत के नाम पर ले गये, जिसे अभी तक नहीं लगाया गया है. इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई आलोक राय से पूछने पर जल सहिया से इसकी शिकायत करने की सलाह दी. उन्होंने पहले ग्रामीणों को जलमीनार मरम्मत कराने का आश्वासन दिया था. इस संबंध में सहायक अभियंता सीता नाथ बैठा ने कहा कि जल्द ही जलमीनार की मरम्मत करायी जायेगी. इधर डोकाघुटू के ग्रामीण जल मीनार के बंद होने से परेशान हैं. मंगलवार को ग्रामीणों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के उदासीन रवैया अपनाने के विरोध में खराब जलमीनार में चमगादड़ की तरह उल्टा लटक कर विरोध जताया. मौके पर बाबूलाल सोरेन, विष्णु सोरेन, रामेश्वर मुर्मू, धनुराम मुर्मू, मोटु सोरेन, सुशील मुर्मू आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : SNMMCH अस्पताल के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, ओपीडी सेवा ठप, मरीज हलकान
Leave a Reply