Search

Dumaria: डुमरिया बाजार में शत प्रतिशत मतदान के लिए वोटरों को किया जागरूक

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया बाजार में सोमवार को मतदाता जागरुकता अभियान को लेकर बैठक की गई. बैठक के उपरांत मतदाता जागरुकता अभियान चलाकर लोगों से शत प्रतिशत मतदान का आग्रह किया गया.

मतदाता बूथों पर जाकर अपनी सरकार चुनें

बैठक में विद्यार्थी परिषद के सह संयोजक सिद्धार्थ बागी ने शत प्रतिशत मतदान के लिए अपने छात्र साथियों से हर घर जाकर जागरुकता अभियान चलाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मतदाता बूथों पर जाकर अपनी सरकार को चुनें. इसके लिए शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी आवश्यक है. मौके पर अमरजीत महापात्रा, प्रेम सरदार, कालिदास हेंब्रम, विवेश गिरि, रोहन राऊत, बद्रीनाथ मदीना आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-drg-enterprises-complaint-in-rera-demand-for-action/">Jamshedpur

: डीआरजी इंटरप्राइजेज की रेरा में शिकायत, कार्रवाई की मांग
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp