: डीएवी स्कूल चिड़िया में हिंदी दिवस पर पखवाड़ा आयोजित
डुमरिया : प्रोजेक्ट हाईस्कूल बकुलचंदा में छत से टपक रहा पानी, विद्यार्थी परेशान

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के प्रोजेक्ट हाईस्कूल बकुलचंदा में बरसात का पानी बच्चों की पढ़ाई लिखाई में अवरोध पैदा कर रहा है. पूरे बरसात में विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई से अधिक अपने कॉपी और किताब बचाने की जद्दोजहद करनी पड़ रही है. इसका मुख्य कारण बरसात का पानी छत से टपक रहा है. छत से प्लास्टर उखड़ रही है. इस स्कूल के सात कमरों में से छह कमरों में बारिश का पानी रिस रहा है. विद्यालय के प्राचार्य आशीष गिरी ने विद्यालय भवन के जर्जर हालात की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को देकर जल्द मरम्मत के लिए अनुरोध किया है. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-fortnight-organized-on-hindi-day-in-dav-school-chidiya/">मनोहरपुर
: डीएवी स्कूल चिड़िया में हिंदी दिवस पर पखवाड़ा आयोजित
: डीएवी स्कूल चिड़िया में हिंदी दिवस पर पखवाड़ा आयोजित
Leave a Comment