Search

डुमरिया : प्रोजेक्ट हाईस्कूल बकुलचंदा में छत से टपक रहा पानी, विद्यार्थी परेशान

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के प्रोजेक्ट हाईस्कूल बकुलचंदा में बरसात का पानी बच्चों की पढ़ाई लिखाई में अवरोध पैदा कर रहा है. पूरे बरसात में विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई से अधिक अपने कॉपी और किताब बचाने की जद्दोजहद करनी पड़ रही है. इसका मुख्य कारण बरसात का पानी छत से टपक रहा है. छत से प्लास्टर उखड़ रही है. इस स्कूल के सात कमरों में से छह कमरों में बारिश का पानी रिस रहा है. विद्यालय के प्राचार्य आशीष गिरी ने विद्यालय भवन के जर्जर हालात की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को देकर जल्द मरम्मत के लिए अनुरोध किया है. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-fortnight-organized-on-hindi-day-in-dav-school-chidiya/">मनोहरपुर

: डीएवी स्कूल चिड़िया में हिंदी दिवस पर पखवाड़ा आयोजित

ग्रामीणों ने विद्यालय के जिर्णोद्धार की मांग की

बकुलचंदा प्रोजेक्ट हाईस्कूल में क्लास नौवीं और दसवीं की पढ़ाई होती है, कुल 218 विद्यार्थी नामांकित हैं. कुछ दिन पूर्व घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक भी निरीक्षण के दौरान इस विद्यालय के जर्जर भवन से अवगत हो चुके हैं. उप प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधि को भी इसकी जानकारी हैं. क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस विद्यालय के जिर्णोद्धार की मांग विधायक, सांसद समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से की है. ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी अपनी पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान केंद्रित कर पायें. इस संबंध में बीडीओ साधुचरण देवगम ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय भवन के मरम्मत के लिए फंड जारी किया जाता है. जिससे विद्यालय भवन का जीर्णोद्धार किया जा सकता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp