Dumaria : डुमरिया प्रखंड अंतर्गत आस्ताकोवाली पंचायत के चायडिहा गांव के राशन कार्डधारियों ने नये राशन दुकानदार से एक महीना का राशन नहीं लेने का निर्णय लिया है. कार्डधारियों के मुताबिक अगस्त से दिसंबर तक 5 माह के बकाये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन देने के बाद ही टैग किये गये नये राशन दुकानदार से अनाज लेंगे. इन मांगों को लेकर सोमवार को चायडिहा के राशन कार्डधारी डुमरिया प्रखंड कार्यालय पंहुचे. उन्हें डीसी जमशेदपुर के प्रखंड कार्यालय आने की सूचना मिली थी. 5 घंटे इंतजार करने के बाद बिना किसी अधिकारी से मिले ही कार्डधारी निराश होकर लौट गये.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : स्नातक सत्र 2019-22 के अंक पत्र में त्रुटि सुधार करने की मांग को लेकर सौंपा पत्र
उपायुक्त से भी की गई थी शिकायत
इस संबंध में कार्डधारी डेडलो माहली ने बताया की उपायुक्त से श्रमिक महिला समूह द्वारा 5 माह का अनाज वितरण नहीं किये जाने की शिकायत करते हुए अनाज वितरण कराने का मांग की गयी थी. लेकिन बकाया राशन नहीं दिया गया और राशन दुकानदार को निलंबित कर दिया गया. कार्डधारियों ने बताया कि बकाया राशन के लिए आंदोलन करेंगे. मौके पर ग्राम प्रधान आनंद सिंह, वार्ड सदस्य लखीपद सिंह, आलती सिंह, मलय साव, दत्त सिंह, रासबिहारी सिंह, ज्ञानेंद्री सिंह, पानो किस्कू, फूलमनी माहली, जलेश्वर गोप आदि कार्डधारी मौजूद थे.
[wpse_comments_template]