Search

डुमरिया की महिला मजदूर की तमिलनाडु में मौत, शव लाने के लिए गुहार

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/pani-murmu.jpg"

alt="" width="208" height="240" /> Ghatshila : डुमरिया प्रखंड की कुमड़ाशोल पंचायत के पड़सा गांव के मंगल मुर्मू की पुत्री पानी मुर्मू (40) की रविवार को तमिलनाडु में अचानक मौत हो गई. वह मजदूरी करने तमिलनाडु गई थी. पानी मुर्मू के परिवार में परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

नहाने के दौरान अचानक पेट में दर्द उठा और हो गई मौत

पानी का शव तमिलनाडु के धरमपुरम अस्पताल में है. पानी का शव पड़सा गांव लाने के लिए परिजनों ने पोटका के विधायक संजीव सरदार से गुहार लगायी है. परिजनों ने बताया कि वह गांव के कुछ मजदूरों के साथ तीन महीने पहले मजदूरी करने तमिलनाडु गयी थी. वहां वह आरआर स्पीनटेक्स प्राईवेट लिमिटेड धरमपुरम में मजदूरी कर रही थी. रविवार को वह नहा रही थी. इसी दौरान उसके पेट में अचानक दर्द हुआ. महिला साथी मजदूर इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल ले गयी. इलाज के क्रम में पानी की अस्पताल में मौत हो गई. पानी मुर्मू शादीशुदा नहीं थी. महिला मित्रों ने इसकी सूचना दूरभाष पर परिजनों को दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp