Search

डुमरिया : युवा समिति ने श्राद्धकर्म के लिए किया आर्थिक सहयोग

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के पलाशबनी पंचायत अंतर्गत युवा समिति धातकीडीह के द्वारा सोमवार को रुगड़ीसाई टोला में लक्ष्मण सरदार की माता के श्राद्धकर्म में आर्थिक सहयोग किया गया. लक्ष्मण सरदार के पिता का पहले ही देहांत हो चूका है. लक्ष्मण सरदार अनाथ होने के कारण श्राद्धकर्म करने में असमर्थ था. इसकी सूचना युवा समिति धातकीडीह को मिली. युवा समिति ने आगे आकर सहयोग राशि प्रदान किया. मौके पर काजमान सिंह सरदार, कुलदीप सरदार, जयलाल सरदार, सुशील सरदार, कांतो सरदार ,कुशल सरदार, दिनेश सरदार, विजय सरदार,चन्दन सरदार, दुर्गा सरदार आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-dhoti-saree-was-distributed-in-shwaaspur/">मुसाबनी

: श्वासपुर में धोती साड़ी का किया गया वितरण
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp