Dumaria (Sanat Kumar Pani) : प्रखंड के डुमरिया में गुरुवार को सांसद प्रतिनिधि बसंत मदिना के नेतृत्व में भाजपाइयों ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक शिक्षाविद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120 वी जयंती मनाई. इस अवसर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया. मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप पंडा, रमाकांत पानी, युवा मोर्चा अध्यक्ष मृत्युजंय दंडपात, दुखु समाद, अमित गिरी, संजीत महापात्र, अपु महापात्र, वृंदावन मदिना आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-many-trains-opened-late-from-howrah-due-to-lack-of-coaches/">जमशेदपुर
: कोच के आभाव में हावड़ा से लेट से खुली कई ट्रेने [wpse_comments_template]
डुमरिया : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120 वीं जयंती मनाई गई

Leave a Comment