Dumaria (Sanat Kr Pani) : डुमरिया प्रखंड अंतर्गत आस्ताकोवाली पंचायत के बड़ाअस्ती में मुख्य सड़क के सामने स्थित एक झोपड़ी नुमा दुकान को किसी ने आग लगाकर जला दिया है. गुरुवार रात को किसी ने आग लगाई गई है. इस झोपड़ी नुमा दुकान में चना आदि आदि बेचकर सोबोती टुडू अपने परिवार का भरण पोषण करती थी.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : स्वर्णरेखा डैम के विस्थापित मनोहर महतो का अनशन 10वें दिन भी जारी
शुक्रवार सुबह जब सोनाती टुडू मौके पर पंहुची तो झोपड़ी को जला हुआ पाया. सोनाती टुडू ने बताया की उसकी किसी दुश्मनी नहीं थी. झोपड़ी में लगे टाली को भी तोड़ दिया गया है. इस झोपड़ी नुमा दुकान के जल जाने से उसकी रोजी रोटी छीन गई है. इसकी सूचना मुखिया तपन कुमार मुर्मू को दी गयी. मुखिया ने उसको हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.