Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड अंतर्गत खैरबनी पंचायत के भीतर आमदा टोला भमरपानी में आसमानी बिजली गिरने से 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया. इससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश है. ग्रामीणों ने मुखिया सुरेंद्रनाथ हेंब्रम को सूचना देकर जल्द ट्रांसफार्मर दुरुस्त कराने की मांग की. इस पर मुखिया ने ग्रामीणों को जल्द ट्रांसफॉर्मर बदलने का भरोसा दिया है. ग्रामीण काला पूर्ति शुरुधन सरदार, भोगान पूर्ति, शिवा पूर्ति, चंपई बोदरा, टुपया पूर्ति आदि ने जल्द ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-several-resolutions-passed-in-the-meeting-of-jharkhand-agitators/">घाटशिला
: झारखंड आंदोलनकारियों की बैठक में कई प्रस्ताव पारित [wpse_comments_template]
डुमरिया : भमरपानी में जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग

Leave a Comment