Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के केंदुआ पंचायत अंतर्गत रांगामाटिया विजय वानसिंह के घर के सामने स्थित सोलर जलमीनार तीन माह से खराब है. सोलर पैनल टूट जाने के कारण मोटर से पानी नहीं निकल रहा है. ग्रामीणों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. महिलाओं को पेयजल के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : दादा के सपनों का साकार करना चाहता है राजवर्धन
मंगलवार को ग्रामीणों ने खराब जलमीनार के सामने बर्तन लेकर विरोध प्रदर्शन किया. और जलमीनार के मरम्मत करने की मांग की गई. मौके पर चांदू वानसिंह, काजल मुनी ओमंग, निजर ओमोंग, चांदराय हेंब्रम, सेलाय सामाद, बिदू ओमंग, सुखलाल ओमंग, कांदू हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]