Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया पुराने अस्पताल भवन में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. 26 जुलाई बुधवार को देव नेत्रालय घाटशिला के सौजन्य से आयोजित होने वाले इस नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डा. श्वेता देव द्वारा आंख की बिमारियों की जांच की जायेगी. सांसद प्रतिनिधि बसंत मदिना ने ग्रामीणों से इस नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में आकर अधिक संख्या में लाभ लेने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें :डुमरिया : ग्रामीणों ने नाला निर्माण की मांग को लेकर की बैठक