Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया थाना क्षेत्र के खड़ीदा टोला बोलोडीह के राजेश सरदार ने शुक्रवार को डुमरिया थाना में अपनी पत्नी सुप्ता सरदार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. थाना में दिए गए आवेदन के मुताबिक विगत 9 सितंबर से ही सुप्ता सरदार घर से लापता है. 6 दिन बीत जाने के बाद भी सुप्ता सरदार की कोई सूचना अब तक नहीं मिली है. राजेश सरदार ने थाना प्रभारी से जल्द खोजबीन की गुहार लगाई है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-harelal-mahato-distributed-torches-crackers-and-mobile-phones-among-the-villagers-in-elephant-affected-area/">चांडिल
: हाथी प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच हरेलाल महतो ने टॉर्च, पटाखा व मोबिल बांटा [wpse_comments_template]
डुमरिया : पति ने पत्नी के गुम होने की दर्ज कराई शिकायत

Leave a Comment