Search

डुमरिया : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की सबर की हत्या, दोनों गिरफ्तार

आरोपियों ने पुलिस के समक्ष जुर्म कबूला लखाईडीह जंगल में चाकू से की सबर की हत्या एक दिन पहले बनाई थी हत्या की योजना Correspondent Dumariya (Jamshedpur): डुमरिया थाना क्षेत्र के लखाईडीह जंगल में दोदनो सबर की हत्या के आरोपी बुढान बांडरा उर्फ चोधरो और मृतक की पत्नी कुनी सबर को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. मृतक के पुत्र सोमा सबर के बयान पर डुमरिया थाना केस संख्या 10/24 धारा 302 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया है. 30 मई को दोदनो सबर की हत्या लखाईडीह जंगल में धारदार हथियार से कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी बुढान बांडरा उर्फ चोधरो ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दोदनो सबर की पत्नी के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोदनो सबर को इसकी भनक लग गई थी. दोनों को आपस में मिलना दोदनो सबर को पसंद नहीं था. उसको अपने रास्ते से हटाने के लिए 29 मई को दोनों ने मिलकर हत्या का प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक दोदनो सबर की पत्नी अपने पति को लेकर जंगल पहुंची. जंगल में हथियार के साथ बुढान बांडरा छुपा हुआ था. उसने दोदनो सबर की चाकू मारकर हत्या कर दी. दोनों आरोपियों का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद घाटशिला जेल भेज दिया गया.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp