Dumaria (Sanat Kumar Pani) : झामुमो प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा सोरेन व अन्य कार्यकर्ता शुक्रवार को विधायक संजीव सरदार से मिले. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन ने विधायक से संवेदना जताते हुए कहा कि दुख की घड़ी में सभी कार्यकर्ता आपके साथ हैं. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-awareness-campaign-launched-to-follow-traffic-rules/">मनोहरपुर
: ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिये चलाया गया जागरुगता अभियान विदित हो कि 5 जुलाई को विधायक की पत्नी बुधनी सरदार का देहांत टीएमएच में इलाज के दौरान हो गया था. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, सचिव जयपाल सिंह मुर्मू, भागात हांसदा आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
डुमरिया : झामुमो प्रखंड कमेटी ने विधायक से मिलकर जताई संवेदना

Leave a Comment