Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के कांटाशोल पंचायत झामुमो समिति की ओर से बुधवार को मंदा में बूथ कमेटियों के गठन को लेकर पंचायत अध्यक्ष दुखूराम मुर्मू के अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में कांटाशोल ग्राम पंचायत के अंतर्गत बूथ संख्या 308 से 314 के 25 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. मौके पर झामुमो के प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, सचिव जयपाल सिंह मुर्मू, जिला सदस्य भगत हांसदा, रामचन्द्र सोरेन, माथुर माझी, कामेश्वर मुर्मू, सुंदर मोहन माझी, गौरांगो टुडू, लक्ष्मण मुर्मू, कुंवर माझी, नारान मुर्मू आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : डुमरिया">https://lagatar.in/dumariya-made-villagers-aware-against-child-labor/">डुमरिया
: बाल मजदूरी के खिलाफ ग्रामीणों को किया जागरूक [wpse_comments_template]
डुमरिया : झामुमो बूथ कमेटियों का किया गया गठन

Leave a Comment