Dumaria : (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के कुमड़ाशोल पंचायत अंतर्गत करनसाई और पड़सा में बुधवार को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के तहत सहयोगी संस्था कला मंदिर की ओर से बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी पर रोक लगाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया. ग्रामीणों को बाल श्रम से बचाव के लिए शपथ ग्रहण कराया गया. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-bjp-collected-soil-and-rice-from-door-to-door/">नोवामुंडी
: भाजपा ने घर-घर जाकर मिट्टी व चावल किया संग्रह आस्ताकोवाली पंचायत के कोवाली में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूक किया गया. मौके पर ग्राम प्रधान फकीर मुंडा, कुमड़ाशोल पंचायत के कम्यूनिटी मोवीलाइजर गालु मुर्मू , उपेंद्र नाथ सरदार, सावते बेसरा, अनुप कुमार, सलमान सोरेन और ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
डुमरिया : बाल मजदूरी के खिलाफ ग्रामीणों को किया जागरूक

Leave a Comment